Tarkishore on Nitish: abp न्यूज से बोले तारकिशोर प्रसाद- 'अब बीजेपी में कभी नहीं होगी नीतीश की वापसी'
Bihar Ex Deputy CM: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ABP News से बात खास बातचीत में नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया और साथ ही कहा कि अब कभी बीजेपी में नीतीश कुमार की वापसी नहीं होगी.
Bihar Ex Deputy CM: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Praad) ने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar )और बिहार की नई बनी महागठबंधन सरकार (Bihar Grand Alliance) पर बड़े आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बडा बयान दिया है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं और कब पलट जाएंगे कोई नहीं जानता. लेकिन अबकी बार राजद (RJD) के बाद पलटी मारना चाहेंगे भी तो बीजेपी (BJP) में उनकी वापसी कभी नहीं हो सकेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनका गठबंधन बस स्वार्थ के लिए हुआ है जो ज्यादा दिनों तक टिका नहीं रहेगा. जदयू और राजद का गठबंधन बेमेल था और बेमेल है. नीतीश कुमार को पीएम बनने का ख्वाब है तो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचना है.
पीएम का चेहरा कौन-बता नहीं पा रहे तेजस्वी
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद का ख्वाब लेकर गठबंधन में जुड़े हैं और दूसरी तरफ तेजस्वी ये तक नहीं बता पा रहे कि विपक्ष पद का चेहरा कौन होगा. पूछने पर कहते हैं कि हम सब दो मिनट बैठेंगे और बस नाम भी तय हो जाएगा. प्रसाद ने कहा दो मिनट बैठिए ना और तय कर लीजिए. इनकी बातों पर तो बिहार की जनता भी अब भरोसा नहीं करेगी.
नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है
भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने खुद के "प्रधानमंत्री बनने के सपने" को लेकर "बिहार के जनादेश को धोखा दिया" और राजद से हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा, "कल से एक दिन पहले, उन्होंने (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) ने बीजेपी पर जद (यू) को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया और वह भ्रष्टाचार के मामले पर चुप हो गए जैसे कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के भ्रष्टाचार के मामले अब बंद हो गए हैं और वे साफ हो गए हैं. लेकिन मुद्दे अभी भी मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है."
बता दें कि भाजपा से अलग होने और राज्य में सरकार बनाने के लिए राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. नीतीश कुमार ने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि वह जद (यू) को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें:
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है कबिनेट का विस्तार