Gopalganj School Holiday: बिहार के गोपालगंज में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की छुट्टी रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार को रहती है. यह बच्चों की साप्ताहिक छुट्टी होती है, जो हर स्कूल में रविवार को दी जाती है. इससे पहले ऐसे ही मामले सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री ने दावा किया था कि यहां सिर्फ रविवार को ही छुट्टी रहती है. एबीपी न्यूज़ ने हर दावे की पोल खोल दी है. यहां जुमे की नमाज के कारण शुक्रवार को छुट्टी दी जाती है. 


किशनगंज की तरह बिहार के गोपालगंज में भी रविवार की जगह शुक्रवार को सरकारी स्कूल बंद रखते हैं. एबीपी न्यूज़ की टीम सबसे पहले गोपालगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगरनाथा पहुंची. यहां स्कूल बंद था. कक्षाओं में ताला लटका था. शिक्षकों के भी दफ्तरों में ताला लटका हुआ था. स्थानीय महिलाएं, जो मुस्लिम समुदाय से आती हैं. उन्होंने बताया कि सालों से यहां शुक्रवार को स्कूल बंद रहते हैं.


जुमे की नमाज के कारण बंद रहते हैं स्कूल 


जुमे की नमाज के कारण स्कूल बंद रहते हैं. यहां मुसलमानों की आबादी ज्यादा है, इसलिए स्कूल यहां बंद रहते हैं. शुक्रवार के बदले रविवार को स्कूल खुला रहता है. इसके बाद एबीपी न्यूज़ की टीम उत्क्रमित मध्य उर्दू विद्यालय दुलदुलिया पहुंची. यहां स्कूल बंद था. कक्षाओं में ताला लगा हुआ था. कुछ कक्षाओं में तो गेट और खिड़की ही नहीं थी. यहां भी लोगों का यही कहना था कि इन स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी रहती है. 


केवल रविवार को रहनी चाहिए साप्ताहिक छुट्टी 


इस पूरे मामले को लेकर गोपालगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को स्कूल खुला रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पूरी जानकारी लेंगे. साप्ताहिक छुट्टी सिर्फ रविवार को रहनी चाहिए. ये गलत हो रहा है. बिहार में एक नियम-एक कानून चलेगा. हालांकि वह इसके अलावा कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए. वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का भी यही कहना था कि साप्ताहिक छुट्टी सिर्फ रविवार को रहेगी.


किशनगंज से भी सामने आया था ऐसा मामला


कुछ समय पहले किशनगंज में भी ऐसा ही मामला आया था. जुमे की नमाज के कारण साप्ताहिक छुट्टी सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को रहती थी. इसके लेकर काफी विवाद भी हुआ था. गोपालगंज में भी स्कूलों में इस्लामिक प्रथाएं थोपने का मामला सामने आया है. सवाल उठ रहा है की क्या सरकारी स्कूलों के इस्लामीकरण की साजिश हो रही है? साप्ताहिक छुटी रविवार की जगह शुक्रवार को ही दी जा रही है. शुक्रवार को स्कूलों को बंद करने का कोई सरकारी आदेश, अधिसूचना या दस्तावेज किसी के पास नहीं है. 


ये भी पढ़ें: 


दिवाली से पहले बंगाल-ओडिशा में खतरनाक तूफान 'सितरंग' की आहट, जानें कितनी होगी रफ्तार और क्या है तैयारी


Rewa Accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल