बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय को VRS मिला, इन्हें बनाया गया राज्य का नया डीजीपी
गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा सकते हैं. उन्हें बक्सर सीट से टिकट मिल सकता है.
पटना: बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय को VRS मिल गया है. उनकी जगह एस के सिंघल को डीजीपी का चार्ज दिया गया है. गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें बक्सर सीट से टिकट मिल सकता है. पिछले दिनों उन्होंने बक्सर के JDU जिलाध्यक्ष के साथ बंद कमरे में घंटों मुलाक़ात की थी.
खबर आ रही है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है. उन्होंने वीआरएस मिलने की खबर मीडिया में आने के बाद ट्वीट कर कहा कि आज सोशल मीडिया पर लाइव आएंगे. उन्होंने ग्राफिक्स प्लेट में अपनी तस्वीर भी लगाई है, जिसमें वह नेता के भावभंंगिमा में नजर आ रहे हैं.
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) September 22, 2020
सोमवार को ही जब गुप्तेश्वर पांडेय से रिटायरमेंट के बाद राजनीति में जाने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ''क्या रिटायरमेंट के बाद राजनीति में जाना पाप है? कदाचार है? या गलत है? राजनीति के कारण ही कार्यपालिका है, विधायिका है.''
डीजीपी @ips_gupteshwar ने वीआरसे लिया। कई दिनों से इस बात को लेकर अटकलें लगाईं जा रहीं थी। एस के सिंघल को डीजीपी का चार्ज दिया गया। pic.twitter.com/U0xtmApjHD
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 22, 2020
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडे ने वीआरएस के लिए राज्यपाल से आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
EXCLUSIVE: DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने ABP News से की खास बातचीत, शेयर की IPS बनने की पूरी कहानी