नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के अस्पताल IGIMS में कर्मचारियों से डिक्लेरेशन फ़ॉर्म भरवाकर उनकी वर्जिनिटी पूछे जाने की खबर एबीपी न्यूज़ पर दिखाए जाने का बड़ा असर हुआ है. अस्पताल ने गलती मानते हुए वर्जिनिटी शब्द की जगह फॉर्म पर अविवाहित शब्द लिखा है.


इस पूरे मामले में हैरानी की बात ये थी कि ये सिलसिला पिछले 34 सालों से जारी था. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस फॉर्म का फॉर्मेट दिल्ली के एम्स से लिया गया है.


डिक्लरेशन फ़ॉर्म में कर्मचारियों से उनके वैवाहिक स्थिति के साथ ही साथ वर्जिनिटी के बारे में भी पूछा गया था. इसी को लकर बवाल हो गया था. अस्पताल की ओर से सफाई देते हुए कहा गया था कि विवादित फॉर्म का फॉर्मेट एम्स से लिया गया है और उसमें वर्जिन का मतलब वो नहीं है, जो लोग समझ रहे हैं.


बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी इस मसले पर गोलमोल जवाब देते रहे लेकिन ये नहीं बता पाए कि फॉर्म में जब अविवाहित लिखा है, तो अलग से वर्जिन लिखने की क्या ज़रूरत थी.