रोहतास: बिहार के रोहतास में पूर्व विधायक और जेडीयू नेता सूर्यदेव सिंह को दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूर्यदेव सिंह पर जमीन विवाद में चार बच्चों सहित पांच लोगों को गोली मारने का आरोप है.
जमीन विवाद में गोली चलाने का आरोप
रोहतास के बिक्रमगंज के तेंदुनी गांव में पूर्व विधायक और वर्तमान में जेडीयू के नेता सूर्यदेव सिंह पर बच्चों पर गोलियां चलाने का आरोप लगा है.
आरोप है कि पांच लोगों को पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह ने गोली मार दी जिसमें चार बच्चे थे, गोलीबार में दो बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि बाकी के तीन ज़ख्मी हैं. कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक ने जमीन विवाद में गोली चलायी है.
पूर्व विधायक को घर पर गांववालों ने घेरा
गोलीबारी के बाद गांव में हंगामा मच गया. पूर्व विधायक को घर पर गांववालों ने घेर लिया. पुलिस को खबर दी गयी. हालात की गंभीरता को समझते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की गांव में तैनाती कर दी गई. बच्चों के ऊपर गोली चलाने को लेकर गांव वाले बेहद नाराज थे.
गनर समेत पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह गिरफ्तार
गांववालों ने पुलिसबल पर पथराव करना शुरू कर दिया. एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को गांववालों ने धर लिया. तनाव बढ़ता देख आखिरकार पुलिस ने पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह और उनके निजी गनर्स को गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं सूर्यदेव सिंह
सूर्यदेव सिंह 1990 में कम्यूनिस्ट पार्टी से पहली बार बिक्रमगंज से विधायक बने थे. 1995 में वो आरजेडी के टिकट पर दूसरी बार विधायक बने. इन दिनों जेडीयू में हैं.