नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन में दरार गहरी होती दिख रही है. 27 अगस्त को पटना में आरजेडी ने बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक इस रैली में जेडीयू शामिल नहीं होगी. जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा है कि ये रैली महागठबंधन की नहीं है, आरजेडी की है. जेडीयू और नीतीश कुमार को अभी तक न्योता नहीं मिला है, न्योता मिलने पर विचार करेंगे.
आपको बता दें कि लालू यादव ने एलान किया था कि वो 27 अगस्त को पटना में 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' नाम से रैली करंगे. इस राली में विपक्ष के सभी दलों को भी बुलाया गया था.
जेडीयू का मानना है कि ये किसी महागठबंधन की रैली नहीं ये यूपीए की रैली है और जेडीयू यूपीए का हिस्सा नहीं है.