बिहारः तेजस्वी को JDU सांसद ललन सिंह का जवाब, कहा- चुनाव बाद भी थाली ही पीटते रह जाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने गरीब अधिकार दिवस के तहत जमकर थाली पीट कर विरोध जताया था. जिस पर जेडीयू के सांसद राजीव रंजन सिंह ललन सिंह का कहना है कि अभी तो विपक्षी विरोध में थाली बजा रहे हैं. लेकिन चुनाव के बाद वे थाली ही बजाते रह जाएंगे.
पटनाः बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी की गरीब अधिकार दिवस के तहत थाली बजाने के कार्यक्रम के संबंध में मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह ललन सिंह ने कहा 'जिनको ताली बजाना है ताली बजाएं, जिनको थाली बजाना है थाली बजाएं. अभी तो विपक्षी विरोध में थाली बजा रहे हैं. लेकिन चुनाव के बाद वे थाली ही बजाते रह जाएंगे. सीएम नीतीश ग्राउंड लेवल के जो कार्यकर्ता हैं, उनसे संपर्क स्थापित कर रहे हैं और वो संपर्क चलता रहेगा.'
थाली और ताली पर तेजस्वी के तीन बड़े डायलॉग
1.बीजेपी देश-दुनिया की पहली पार्टी है जो ग़रीबों की मौत पर जश्न मनाएगी.
2. अमित शाह-नीतीश जी पूछना चाहेंगे कि क्या बिहार के मज़दूर चोर हैं.जिन्होंने शारीरिक तौर पर प्रताड़ना झेली है.उस चिट्ठी के डीएनए में खोट है.अगर सम्मान नहीं दे सकते और अपमान मत कीजिए.
3. पटना में एकमात्र कोविड अस्पताल की हालत ये है कि पानी से भर गया.खाने में बिच्छू आया.इन सबपर नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. जब विपक्ष ने आवाज़ उठायी तब सरकार जागी है.
भविष्य में बीजेपी की तरह जेडीयू भी वर्चुअल रैली करेगी या नहीं इस संबंध में उन्होंने बताया कि अभी सीएम नीतीश जो अपने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रहे हैं, वो भी तो उसी का हिस्सा है. मौजूदा समय की बदली हुई परिस्थिति में जो चुनाव का प्रचार होगा वो इसी तरह से नहीं हो पाएगा. उनका कहना है 'कोई आम सभा या रैली तो होगी नहीं, तो ऐसे में जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ने का जो रास्ता है वो हम निकाल रहे हैं.' वहीं विधानसभा के रिजल्ट के संबंध में कहा कि लोकसभा के जैसे ही इस बार भी बहुतमत मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः
मुंबई में 8 जून से शुरू हो रही है बेस्ट की नियमित बस सेवा, सड़क पर दौड़ेंगी 250 अतिरिक्त बसें महाराष्ट्रः लॉकडाउन के चलते पेड़ पर लगे चीकू हो रहे हैं खराब. किसानों का लाखों का नुकसान