पटना: कल आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार में नीतीश कुमार के सबसे करीबी और जेडीयू में नंबर दो के नेता आरसीपी सिंह के जरिए ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे का खेल चल रहा है. लालू के इस आरोप पर आरसीपी सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए जोरदार पलटवार किया. सारे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव एक नंबर के घमंडी व्यक्ति हैं. उनका एक पांव जेल में है तो दूसरा कब्र में है.
सांसद आरसीपी सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में लालू के आरोपों को झूठा बताया है. आरसीपी सिंह ने कहा है, ’लालू यादव हताश और निराश हैं. लालू यादव ने अपनी मर्यादा खो दी है.’
सिंह ने कहा, ’लालू यादव के साथ जदयू का जाना राजनीतिक भूल नहीं थी. उस समय परिस्थिति और उनके ऑफर के कारण जदयू उनके साथ गई थी.’ उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार की डिक्सनरी में गिड़गिड़ाना नहीं है. नीतीश लालू यादव के सामने कभी नहीं गिड़गिड़ा सकते. लालू यादव खुद नीतीश जी के सामने गिड़गिड़ाएं हैं.’
सिंह ने कहा, ‘लालू यादव को पता है कि मैं 20 साल से नीतीश कुमार के साथ हूं. साल 2005 से लालू यादव मेरे पीछे पड़े हैं. लालू यादव के कारण मैंने वीआरएस लिया था. लालू खुद कहते थे बहुत अच्छा काम कर रहा हूं. लालू खुद प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करते थे और ये फोन वह सामाजिक कार्य के लिए नहीं बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए करते थे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लालू यादव को कैसे पता था कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी होती है. यदि होम डिलीवरी होती थी तो लालू बताएं उनके घर या उनके जानने वाले के घर होम डिलीवरी होती थी क्या?’
जेडीयू नेता ने आगे कहा, ‘जब हम लालू यादव के साथ गए थे, तब हमें सिर्फ चारा का पता था. लारा का पता तो अब चला है. लालू तो खुद लफाजी करते हैं. वो क्या किसी को पलटू कहेंगे.’