Kartik Kumar: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खास रहे कार्तिक कुमार (Kartik Kumar) की बिहार पुलिस (Bihar Police) को तलाश है. बिहार पुलिस अपहरण के मामले में कार्तिक कुमार को ढूंढ रही है. वहीं, आरोपी कार्तिक पुलिस से भागते दिख रहे हैं.
दरअसल, साल 2014 में राजू सिंह बिल्डर के अपहरण केस में पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार आरोपी हैं. एक सितंबर को अग्रिम याचिका खारिज होने के बाद से पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. पुलिस की टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की है लेकिन करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. पुलिस ने कार्तिक के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया हुआ है. वहीं, आज कार्तिक कुमार मामले में पटना कोर्ट में सुनवाई होनी है.
आरोप है कि, कार्तिक कुमार के गुर्गे पीड़ित राजू सिंह के परिवार को धमाका रहे हैं. समझौते करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. राजू सिंह से खुद एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "कार्तिक सिंह को मैंने अभियुक्त बनाया था क्योंकि अपहरण मामले में कर्तिक सिंह संलिप्त थे.
क्या है मामला?
साल 2014 में राजू सिंह बिल्डर का अपहरण हुआ था. इस केस में कार्तिक कुमार को आरोपी बनाया गया था. कार्तिक के महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने के बाद ये मामला सुर्खियों में आया. कार्तिक के खिलाफ वारंट जारी था. वहीं, जिस दिन उन्हें कोर्ट के सामने सरेंडर करना था उसी दिन वो राजभवन में मंत्री पद की शपथ ले रहे थे. वहीं, विवाद बढ़ने के बाद नीतीश कुमार ने उनका विभाग बदल दिया था जिसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें.