Bihar Liquor Deaths: बिहार में शराब बैन होने के बाद जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. आज राज्य के समस्तीपुर (Samastipur) में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में सेना के दो जवान भी शामिल हैं. फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी मिली
समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि शराब सेना का एक जवान लेकर आया था. पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी मिली है. हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी मानवजीत ने कहा कि अब हम सेना के जवान के परिवारवालों से पूछताछ करेंगे कि वह दारू कहां से लेकर आया था.
गोपालगंज और बेतिया में 35 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा 35 हो गया है. गोपालगंज में अब तक 20 और बेतिया में 15 लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्व के बाद हम शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा.