Bihar Liquor News: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस अब दुल्हन के कमरे तक की तलाशी ले रही है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पुलिस किसी विवाह भवन के कमरों की तलाशी लेती नज़र आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस को ही इसकी ज़िम्मेदारी दी गई है. जब पुलिस को किसी तरह की सूचना मिलती है तो वो कार्रवाई करते हैं.
नीतीश कुमार ने शादी समारोह में तलाशी लेने के सवाल पर कहा, "ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हैं कि शादी के कार्यक्रमों में कुछ लोगों को दारू पिलाने का इंतज़ाम रहता है. पुलिस को जब सूचना मिल रही है, तो उसके हिसाब से जा रहे हैं. इसके लिए किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए. जब करते ही नहीं (शराब नहीं रखते या पीते) तो क्या दिक्कत है. बहुत अच्छा है, कहीं के बारे में पता चला होगा. पुलिसवालों को कहा गया है, किया गया होगा. इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है." उन्होंने कहा कि आज जो जानकारी सामने आई है, उसको लेकर हमारे कार्यलय के लोग पूछताछ कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार पुलिस व सरकार ही राज्य एवं 5-6 जिलों की सीमा पार करवा कर शराब पटना पहुंचाती है तथा फिर होटलों, वैवाहिक स्थलों, दुल्हन के कपड़ों, कमरों और शौचालयों की तलाशी लेने की नौटंकी रचती है. विडंबना है शराब की तस्करी करने, कराने, बेचने और बिकवाने वालों पर ही शराब पकड़ने की ज़िम्मेवारी है."
आपको बता दें कि ये वीडियो पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके के एक विवाह भवन का बताया जा रहा है. वीडियो में एक पुलिसवाला कमरों की तलाशी लेता दिखाई दे रहा है. वीडियो में पुलिसवाले कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें ऊपर से चेक करने के आदेश आ रहे हैं. तलाशी ले रहे पुलिसवाले बाथरूम तक का दरावाज़ा खोल कर देखते हैं. एक एक कर कई मेहमानों के कमरों की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिसवाला कहता है कि लड़का पक्ष ज्यादा बदमाशी करता है, नियम का उल्लंघन लड़का पक्ष ज्यादा कर रहा है.
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा, "बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है, कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?"
Punjab Election 2022: सीएम केजरीवाल का एलान, पंजाब में हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह