बिहार में अपराधियों को बहार: पति और बेटी के सामने महिला से गैंगरेप
गया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में एक महिला का उसके पति के सामने गैंगरेप किया गया.
गया: बिहार के गया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में एक महिला का उसके पति के सामने गैंगरेप किया गया. गैंगरेप के दौरान महिला के पति को पेड़ से बांध दिया गया जिसके बाद उससे ये बर्बरता की गई. इस हृदयविदारक घटना के दौरान वहां महिला की बेटी भी मौजूद थी.
मामले पर गया के एसएसपी ने कहा, "इस मामले में हमने 20 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से दो की पहचान आरोपी के तौर पर की गई है. आगे की जांच जारी है." 13 जून को घटी ये घटना अब प्रकाश में आई है. ये घटना गया ज़िले के कोच में घटी है. ये जगह गया से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
#Bihar; Man tied to a tree while his wife was allegedly gang-raped in Gaya's Konch on 13 June, the couple's daughter was also accompanying them. SSP Gaya says, 'We detained 20 men in this regard, out of which 2 have been identified. Further probe is underway.' pic.twitter.com/WpT9tTItum
— ANI (@ANI) June 15, 2018
सुशासन के लिए जाने जाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राज्य से लगातार कानून व्यवस्था के तार-तार होनी की ख़बरें आ रही हैं. बीते दिनों में लगभग आधा दर्जन ऐसी वीडियो वायरल हुई हैं जिनमें लड़कियों की इज़्ज़त को तार-तार करने वाले जमकर हैवानियत करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, ये घटनाएं किसी एक जगह की नहीं हैं, बल्कि राज्यभर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
अन्य बड़ी ख़बरें श्रीनगर में ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, लश्कर पर हत्या का शक अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या, ईद से पहले घर में छाया मातम जहरीली हुई हवा: दिल्ली में 2 दिन तक धूल से राहत की उम्मीद नहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट लगभग ठप दलित युवक ने पहनी थी रजवाड़ी जूती, दबंगो ने पिटाई करके वायरल किया वीडियो आज रिलीज हो रही है भाईजान की 'RACE 3', पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़