मुजफ्फरपुर: बिहार में नौ बच्चों को कुचलकर मारने के आरोपी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के नेता मनोज बैठा ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर आरोपी को बचाने के आरोप लगा रही थी.
बीजेपी नेता बैठा पर नौ बच्चों को रौंदने का आरोप
बिहार में एक बीजेपी नेता की बुलेरो की चपेट में आने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए थे. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज बैठा के नाम पर है. बैठा पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के भी आरोप लगे हैं.
बिहार में 9 बच्चों की कुचलकर मौत, लोगों ने कहा- 'इससे बुरा मंज़र जीवन में और क्या हो सकता है'
आपको बता दें कि बिहार में शराब बैन है ऐसे में राज्य की नीतिश कुमार सरकार पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बैठा को बीजेपी ने छह सालों के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.