बिहार: हार के बाद महागठबंधन की मंथन बैठक आज, अलाइंस के बड़े नेता होंगे शामिल
महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की ये बैठक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी.जेडीयू के विधायक दल की बैठक भी आज हो सकती है. नीतीश कुमार ने एनडीए को मिली जीत पर आभार प्रकट किया.
![बिहार: हार के बाद महागठबंधन की मंथन बैठक आज, अलाइंस के बड़े नेता होंगे शामिल Bihar: meeting of the Mahagathbandhan under the leadership of Tejashwi Yadav Today बिहार: हार के बाद महागठबंधन की मंथन बैठक आज, अलाइंस के बड़े नेता होंगे शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/18033133/tejashwi-yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू नीत एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इस चुनाव में एनडीए को महागठबंधन ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन वह बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गया. इस हार के बाद आज लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर मंथन बैठक होने जा रही है. बैठक में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.
महागठबंधन के विधायक दल की बैठक आज
महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की ये बैठक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी, जिसमें कांग्रेस और वामदलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे राबड़ी आवास पर होगी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है.
जेडीयू विधायक दल की बैठक भी आज संभव
वहीं, जेडीयू के विधायक दल की बैठक भी आज हो सकती है. इससे पहले कल बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने चुनाव के नतीजों में एनडीए को मिली जीत पर आभार प्रकट किया. बिहार चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं. इसके लिए जनता का आभार प्रकट करते नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा. ‘’जनता मालिक है. उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं.’’
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस का क्या रहा स्ट्राइक रेट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)