नई दिल्ली: देश 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. इसी जश्न का बिहार में एक अजब नजारा देखने को मिला जहां बिहार की मंत्री बीमा भारती ने अपने भाषण में कहा, भारत का संविधान 1985 में लागू हुआ था. बीमा बिहार पूर्णियां के रुपौली से विधायक और बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं.
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार में मंत्री बीमा भारती ने कहा कि देश का संविधान 1985 में लागू हुआ. एक बार अटकने के बाद उन्होंने कहा कि देश में संविधान 1955 में लागू हुआ. बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं. वे समस्तीपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं.
दरअसल बीमा भारती 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाषण दे रहीं थीं. अपने भाषण में उन्होंने कहा, गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. भारती ने गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा, हमारा संविधान 1985 को लागू हुआ था. इसके बाद फिर उन्होंने कहा, संविधान 1955 में लागू किया गया था.
इसके बाद उन्होंने कहा, देश का संविधान लागू करने में बापू की अहम भूमिका रही. बीमा ने कहा, संविधान को बनाने में डॉ राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर का अहम योगदान है. बता दें बीमा भारती पूर्णियां जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू की विधायक हैं. वे पूर्णियां जिले के भिट्टा गांव की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें
71वां गणतंत्र दिवस समारोह: राजपथ पर बिखरी झाकियों की अनोखी छटा, दिखी विराट संस्कृति की झलक
फिल्म '83' को लेकर अब आया क्रिकेटर कपिल देव का बयान, नहीं चाहते थे कि बने फिल्म