बिहार में कोरोना वायरस संकट के बीच राजनीतिक हमले भी लगातार जारी हैं. प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं, इसलिए विपक्षी दल सरकार की खामियों को उजागर करने के प्रयास में जुटे हैं. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में एक पोस्टर का लोकार्पण किया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के बारे में निशाना साधा गया था. अब बिहार सरकार में मंत्री संजय झा तेजस्वी के हमले पर जवाब दिया है.
'अचानक अवतरित हुए तेजस्वी'
तेजस्वी ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम नीतीश पर एक पोस्टर जारी किया जिसमें लिखा था, "पूछ रहा सारा बिहार, कहां छिपे हो नीतीश कुमार". इस पोस्टर पर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि वो खुद गायब रहते हैं और अब कोरोना के वक्त में बाहर निकले हैं.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए जेडीयू नेता और कैबिनेट मंत्री झा ने कहा, “पूछ रहा है सारा बिहार, कहाँ गायब हो जाते हो तेजस्वी कुमार. चमकी बुखार में के वक्त और जब प्रदेशमें बाढ़ आई थी तो उस दौरान वो गायब थे. अभी हाल में कोरोना के वक्त भी गायब थे लेकिन अब अचानक अवतरित हुए हैं.”
'लोग मर रहे और सीएम हैं गायब'
प्रदेश में कोरोना के मामलों को लेकर लगातार विपक्षी दल नीतीश कुमार पर चुप्पी साधने का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले भी तेजस्वी ने कहा था कि अब विपक्ष को ही मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम को ढंढ़ना पड़ेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा, "अब तो हमें लगता है कि विपक्ष को ही एक अणे मार्ग जाकर सीएम को ढूंढना होगा कि मुख्यमंत्री जी कहां हैं. बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. लोग मर रहे हैं और सीएम 90 दिनों से गायब हैं. अब विपक्ष के लोगो को उन्हें ढूंढने के लिए उनके आवास जाना होगा कि आखिर कहां हैं, कौन से बिल में छुपे हुए हैं जरा बताएं.’’
ये भी पढ़ें
एमपी: सीएम शिवराज का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज
बिहार: प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- कोरोना की जगह चुनाव पर हो रही है चर्चा