Bihar New Government: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बाद जेडीयू ने विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया. साथ ही बिनी किसी हो-हल्ला के जद (यू) ने राष्ट्रीय जनता दल सहित महागठबंधन के अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. दरअसल, महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने में जिस तरह से खेल-खेला गया वैसा बिहार में कुछ भी देखने को नहीं मिला. एक बार बैठकों का दौर और नई सरकार बनाने का ऐलान हो गया. अब कांग्रेस ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस को लेकर करारा कटाक्ष किया है. 


बिहार में असम के CM की जरूरत नहीं पड़ी- रमेश
बिहार में बनने जा रही नई महागठबंधन की सरकार और बीजेपी के सत्ता से बाहर होने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे महाराष्ट्र से जोड़कर बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा, "बिहार में जो हुआ वो ऑपरेशन लोटस से कितना अलग है! न कैश पकड़ा गया, न ईडी की छापेमारी हुई. न असम के CM की जरूरत पड़ी, न रिजॉर्ट की. सब कुछ सभ्य तरीके से हुआ. CM को सबसे बड़ी पार्टी और अन्य दलों का समर्थन मिला. महाराष्ट्र में BJP ने दलबदल किया, बिहार में उसे बेदखल कर दिया गया."   






Explained: बीजेपी से क्यों लगातार दूर हो रहे सहयोगी दल? 2 साल में तीसरा झटका, शिवसेना-अकाली के बाद JDU ने तोड़ा नाता
  
दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने जदयू नेता नीतीश कुमार को राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले जेडीयू नेता ने अपना दावा पेश किया और उनका समर्थन करने वाले 165 विधायकों की सूची सौंपी. राजभवन के अंदर राजेंद्र मंडपम में बुधवार को दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. उनके अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


Mohan Bhagwat: ‘एक नेता, पार्टी या संगठन से देश में बदलाव संभव नहीं, जब जनता सड़कों पर उतरी तभी देश को मिली आजादी‘- मोहन भागवत