Nitish Kumar To PM Modi: 'अब कहीं नहीं जाने वाला', PM मोदी के सामने बोले CM नीतीश- इस बार परमानेंट आया हूं साथ
Nitish Kumar To PM Modi In Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह NDA के पुराने सहयोगी हैं और अब परमानेंटली NDA के साथ बने रहेंगे.
![Nitish Kumar To PM Modi: 'अब कहीं नहीं जाने वाला', PM मोदी के सामने बोले CM नीतीश- इस बार परमानेंट आया हूं साथ Bihar Nitish Kumar To PM Narendra Modi in Aurangabad said that I will not go anywhere else we are old friends Nitish Kumar To PM Modi: 'अब कहीं नहीं जाने वाला', PM मोदी के सामने बोले CM नीतीश- इस बार परमानेंट आया हूं साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/1d341222ef7942e5d1dc27fcb86e2c911709383781429860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar To PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (2 मार्च) को बिहार के बेगूसराय में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया है. यहां उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे. हाल ही में महागठबंधन (कांग्रेस, राजद, जदयू और वामदलों) का साथ छोड़कर एनडीए का हिस्सा बने नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार में स्वागत किया. इस बार एनडीए से पक्की दोस्ती का भरोसा देते हुए नीतीश कुमार ने पीएम को आश्वासन दिया है कि अब वह किसी और गठबंधन में नहीं जाएंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से कहा, "मुझको बहुत ख़ुशी है की आप बिहार आये हैं और आते रहेंगे. मुझे पूरा भरोसा है की आप ( मोदी जी ) 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. अब मै आपके साथ आ गया हूं. अब कहीं जाने वाला नहीं हूं. नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार परमानेन्ट साथ आए हैं. हम तो पहले भी साथ रहे हैं."
'मुझे आशा है कि बिहार आते रहेंगे"
नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना की और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी बिहार आते रहेंगे. कुमार ने कहा, "मै मोदी जी का स्वागत करता हूं की वह आज यहां पधारे हैं. मुझे आशा है की मोदी जी बिहार आते रहेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)