बिहारः नीतीश कुमार के मंत्री बोले- सीएम का कमिटमेंट सलमान खान की फ़िल्म के डायलॉग जैसा
बिहार में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार-पर्सार में लग गई हैं. जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार जो कमिटमेंट कर देते हैं तो फिर अपने आप की भी नहीं सुनते हैं.
पटनाः बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के डायलॉग की गूंज सुनाई दी है. नीतीश के एक मंत्री का कहना है कि 'नीतीश का कमिटमेंट सलमान खान के डायलॉग जैसा है. एक बार कमिटमेंट कर देते हैं तो फिर अपनी भी नहीं सुनते हैं.'
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा 'नीतीश कुमार का चुनावी वादा है, कि वह हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे.' संजय झा ने सबसे पहले तेजस्वी के बारे में कहा कि 'संसाधन क्या है वो तो खुद ही बताएंगे कि क्या उन्होंने संसाधन में किया है, नहीं किया है. तेजस्वी का एचीवमेंट एक ही है कि नीतीश कुमार ने उनको उप मुख्यमंत्री बनाया और उसके बाद जो घटना घटी वो सभी को पता है. सीबीआई उनके घर में गई थी और जो उनकी संपत्ति के बारे में सूचना है, कभी उसके बारे में तो नहीं बोलते हैं कि पैसे है या नहीं.'
संजय झा का कहना है कि ' पैसे कैसे और कहां से आए, जो केस चल रहा है वो सच है या झूठ है, तेजस्वी को इस पर भी बोलना चाहिए.' जहां तक बिहार की जनता की बात है कि जो मुख्यमंत्री के 15 साल के उपलब्धि है अगर चुनाव भी होगा तो वो विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे. कल मुख्यमंत्री जी ने अगले चुनाव का एजेंडा भी सेट किया उन्होंने कहा कि अगली बार मौका मिलेगा तो हर एक खेत को पानी देंगे.
संजय झा ने फिल्मी डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए कहा 'आपलोग जानते हैं कि नीतीश अगर कमिटमेंट करते हैं तो किसी की भी नहीं सुनते हैं. उन्होंने कमिटमेंट कर दिया तो, उन्होंने कमिटमेंट बिजली पहुंचने के लिए किया तो पहुंचा दिया जाएगा. रोड बनाने का वादा किया तो बना दिया.
यह भी पढ़ेंः
उत्तर प्रदेश: 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला