Liquor Ban in Bihar: बिहार के DGP ने सूबे के सभी पुलिसवालों को दिलाई शराबबंदी की शपथ, देखें वीडियो
Liquor Ban in Bihar: बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एसके सिंघल ने सभी पुलिस कर्मियों को राज्य में शराबंदी लागू करने की शपथ दिलाई और व्यक्तिगत रूप से भी पाबंदी का पालन करने की शपथ दिलाई गई.
Liquor Ban in Bihar: बिहार में एक बार फिर नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शराबबंदी के नाम पर शपथ दिलाई गई. शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने के लिए 26 नवंबर को राज्यभर के सभी सरकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एसके सिंघल ने सभी पुलिस कर्मियों को राज्य में शराबंदी लागू करने की शपथ दिलाई और व्यक्तिगत रूप से भी पाबंदी का पालन करने की शपथ दिलाई गई. डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बर्खास्त किया जाएगा.
इससे पहले नशा मुक्ति दिवस के मौके पर 2016 में शराबबंदी का पालन करने के लिए सरकारी कर्मचारी, विधायकों और पुलिस कर्मियों को शपथ दलाई गई थी. अब एक बार फिर इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सरकारी कर्मचारियों को यह शपथ दिलवाई है. प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख कर्मचारियों और अधिकारियों ने शराबबंदी की सख्ती से पालन करने और कराने को लेकर शपथ ली है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिसकर्मियों से शराबबंदी कानून को सफल बनाने की अपील की. साथ ही सीएम ने कहा कि पटना में शराब माफियाओं पर नजर रखें, बाकी जिलों में खुद ब खुद शराब तस्करी नियंत्रण में आ जाएगी.
#WATCH | Patna: Bihar DGP SK Singhal administers an oath to all Police personnel at the Police HQ to ensure implementation of liquor ban in the state, and personally abide by the ban too. pic.twitter.com/DTXloFSJXb
— ANI (@ANI) November 26, 2021
सीएम नीतीश कुमार के शपथ दिलाने पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार की शपथ का कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने विधानसभा जैसी संवैधानिक संस्था के अंदर इस बात की शपथ ली थी कि वह मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार के इस शपथ का अब क्या हुआ?"
वहीं, एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतिश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "वे उन लोगों को शराबबंदी सफल बनाने का शपथ दिला रहे हैं, जिन लोगों द्वारा शराब माफियाओं और तस्करों को संरक्षण दिया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही मात्र एक ऐसा नेता हैं, जो पांच बार मुख्यमंत्री बने और बिहार को बर्बाद कर दिया. उन्हें और उनके अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए."
Petrol-Diesel Price: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 के नीचे, यहां देखें आज के रेट
Tomato Price Hike: टमाटर की बढ़ी कीमतों से कब मिलेगी राहत? खाद्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी