Bihar Lathicharge: बिहार के पटना में पिछले दिनों बीजेपी नेताओं के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में पार्टी के नेता विजय सिंह की मौत पर गुरुवार (20 जुलाई) को नया खुलासा हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है.
पटना के डीएम ने बयान जारी कर बताया कि मृत्यु के कारणों की सटीक जानकारी के लिए हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच भी करायी गयी है. दरअसल मामले में बीजेपी का आरोप था कि 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज से विजय सिंह की मौत हुई है.
सरकार ने क्या कहा?
पटना के डीएम ने प्रेस रिलीज कर बताया गया कि बीजेपी के विधानसभा मार्च कार्यक्रम गुरुवार (13 जुलाई) को आयोजित किया गया था. इसमें भाग लेने विजय सिंह की मृत्यु को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीएमसीएच ने उपलब्ध करायी है.
रिलीज में आगे कहा गया कि सीसीटीवी फ़ुटेज, इंक्वेस्ट रिपोर्ट, उनके साथी के बयान और पोटमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि विजय सिंह की मृत्यु प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में नहीं हुई थी. सीसीटीवी से यह स्पष्ट हुआ था कि विजय सिंह के साथ बेहोशी की घटना 13 जुलाई को 13:22 से 13:27 बजे के बीच छज्जूबाग क्षेत्र में ही हुई थी.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार (19 जुलाई) को कहा कि पिछले दिनों पटना में पार्टी नेताओं के एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस का कथित तौर पर किए गए अत्यधिक बल का इस्तेमाल बिहार में व्याप्त ‘जंगलराज, अराजकता और विपक्षी दलों के प्रति राज्य सरकार की क्रूरता’ को दर्शाता है.
नड्डा ने इस घटना की जांच के लिए विगत शुक्रवार को सांसदों की चार सदस्यीय ‘उच्च स्तरीय जांच समिति’ गठित की थी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को इसका संयोजक जबकि विष्णु दयाल राम, मनोज तिवारी और सुनीता दुग्गल को इसका सदस्य बनाया गया था.
बीजेपी की समिति ने पटना में डाकबंगला चौराहे पर जाकर उस जगह को देखा जहां ‘लाठीचार्ज’ की घटना हुई थी. सदस्यों ने राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायल नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी. बीजेपी ने लाठीचार्ज को लेकर दावा किया था कि इसमें उसके एक जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में पुरोहित हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर बिफरे विजय सिन्हा, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल