Khan Sir Reaction on RRB NTPC Protest: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर मचे बवाल में छात्रों को भड़काने के आरोप में कार्रवाई शुरू हो गई है. बिहार की राजधानी पटना में पत्रकार नगर थाने में खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक वीडियो फुटेज और मौके से गिरफ्तार लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. अब अपने ऊपर लगे आरोपों पर खान सर का बयान सामने आया है.
हमने बच्चों को रोककर रखा था- खान सर
छात्रों को भड़काने के आरोपों पर एबीपी न्यूज ने खान सर से बात की है. बातचीत में खान सर ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो तो छात्रों से शांति की अपील कर रहे थे. खान सर ने कहा, ‘’हमने पहले सिर्फ डिजिटल आंदोलन शुरू किया था. हमने बच्चों को रोककर रखा था. छात्र तो आरआरबी के फैसले के बाद गुस्सा हुए. हमें तो प्रदर्शन शुरू होने के बाद जानकारी मिली.’’
आरआरबी अगर बच्चों से बात कर लेता तो प्रदर्शन नहीं होता- खान सर
खान सर ने आगे कहा, ‘’हम तो बच्चों को प्रदर्शन करने से मना कर रहे हैं. आरआरबी अगर बच्चों से बात कर लेता तो प्रदर्शन नहीं होता.’’ खान सर अपने यूट्यूब चैनल की वजह से काफी लोकप्रिय हैं. उनके फॉलोअर्स लाखों की तादाद में हैं, लेकिन अब उन पर जांच की तलवार लटक गई है.
बिहार में बवाल जारी
बिहार में रेलवे की NTPC परीक्षा में कथित धांधली को लेकर जो चिंगारी भड़की थी, वो बुझने का नाम नहीं ले रही. बुधवार को लगातार तीसरे दिन छात्रों ने ट्रेनों को निशाना बनाया. गया में छात्रों ने ट्रेन के कई डिब्बे आग के हवाले कर दिए गए. आग इतनी जबरदस्त लगी कि कई घंटों तक ऐसे ही लपटे उठती रही, यहां भड़के छात्रों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को भी पूरा जोर लगाना पड़ा.