Bihar News: बिहार में सारण जिले में जहरीली शराब पीने से गुरुवार (15 दिसंबर) को भी 10 लोगों की मौत हो गई, कई लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं. इसी के साथ मौत का आंकड़ा अब तक 43 पहुंच गया है. अब इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है, क्योंकि प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है. 


बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने वेल में प्रदर्शन किया. विधान परिषद में भी बीजेपी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा. विधानसभा की कार्रवाई स्थगित होने पर बीजेपी विधायक गेट पर ही धरने पर बैठ गए. 


सड़क से संसद तक हंगामा


सारण जिले में गुरुवार (15 दिसंबर) को भी जहरीली शराब पीने की वजह से 10 और लोग मर गए, मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई है. इस घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस घटना से नाराज लोगों ने संबंधित पुलिस थाने का घेराव कर हंगामा किया. वहीं बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में महागठबंधन सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है. वहीं संसद में भी बिहार से आने वाले बीजेपी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया.


'जो नकली शराब पिएगा वह मरेगा...'


इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा "जहरीली शराब से देश भर में लोग मरते हैं. बिहार में शराबबंदी सफल है." गुरुवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही." शराबबंदी को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, "सारे दल के लोगों ने मिलकर ये फैसला किया था. एक-एक लोगों ने शपथ ली थी. समाज में आप कितना भी अच्छा काम कर लें लेकिन कोई न कोई तो गड़बड़ करेगा ही. क्राइम को रोकने के लिए कानून बना है लेकिन तो भी हत्या होती है."


दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का वादा


सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने आज शराब को पीना छोड़ दिया. महिलाओं ने क्या क्या कहा था कि जिनके पति पहले शराब पीते थे आज वो छोड़ चुके हैं बाहर से आते हैं तो सब्जी लेकर आते हैं. बच्चों को पढ़ने भेजते हैं. बहुत लोगों ने इसको स्वीकार कर लिया है.' एक सवाल पर कि क्या अब एक्शन होगा? इस पर नीतीश कुमार ने कहा, "हमने कहा कि जो यह असली काम कर रहा है उसको पकड़ो. जो गरीब है और ऐसे ही कर दिया है तो उसको समझाना है."


ये भी पढ़ें-Exclusive: बिहार में शराबबंदी के बाद भी जान ले रही है जहरीली दारू, आंकड़े बता रहे सिस्टम का हाल