नई दिल्ली: बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश सरकार एक्शन में दिख रही है. नीतीश सरकार का सबसे पहला एक्शन लालू यादव की पार्टी पर ही दिखा है.
अवैध उत्खनन के मामले में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है. भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना के मनेर थाने में मामला दर्ज किया गया है. भाई वीरेंद्र के अलावा उनके भतीजे सोनू भी मामले में नामजद किया गया है.
अवैध उत्खनन के मामले में लालू की पार्टी पर यह कोई पहला मामला नहीं है. बालू के अवैध कारोबार में आरजेडी के एक एमएलसी और भोजपुर विधायक पर पहले से ही जांच चल रही है.
हाल ही में नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन को तोड़ दिया था और फिर उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली.