मुंबई: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई ने टेक ओवर कर ली है. ऐसे में बिहार पुलिस की टीम जो पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच के लिए मुंबई गई थी वो गुरुवार को वापस पटना लौट आई. मुंबई से वापस लौटी टीम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया है. ऐसे में अभी हम लोगों का कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. ये अनुसंधान का एक पार्ट है. उन्होंने बताया कि मुंबई में कोई परेशानी नहीं हुई, हम लोगों ने अपना काम किया और अब वापस आ गए हैं.
उन्होंने कहा, " हम लोग छुप कर नहीं, आराम से रह रहे थे. मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि हम लोगों को देखा जा रहा है. लेकिन हमारे पास कोई पहुंच नहीं पाया था. इस मामले में जो भी जानकारी जुटाई गई है, वो हम सीबीआई को देंगे." अधिकारी से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अनुसंधान का पार्ट है. वहा बच कर थे और यहां से जो निर्देश मिल रहा था, उस अनुसार काम कर रहे थे.
आईपीएस विनय तिवारी से मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा, "हम लोगों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. लेकिन विनय तिवारी वहां ऑन ड्यूटी हैं और उनको छोड़ना चाहिए. जो भी पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी है उसको पर्सनल छूट है. जब वो अनुसंधान कर रहे हैं, तो बीएमसी के पदाधिकारियों को उन्हें छोड़ देना चाहिए था क्योंकि वहां उनको गलत तरीके से रखा गया है."
टीम ने बताया, "जो नॉर्मल कोर्स होता है, उस हिसाब से हम वहां रह रहे थे. बीएमसी वालों ने कभी हम से संपर्क नहीं किया, अगर करते तो हम उनके सामने होते या हम अपना निर्देश देते कि हम यहां अनुसंधान करने आए हैं. बहुत कुछ इस विषय में ऐसा है जो हम बोल नहीं सकते. जहां तक अनुसंधान हो सकता था, हमने किया. जो हमें निर्देश मिल रहा था, उसका हम पालन कर रहे थे. अब हम एसएसपी से मिलकर रिपोर्ट सौपेंगे."
उन्होंने बताया कि वो छिप कर नहीं रह रहे थे, ये के अनुसंधान का एक पार्ट है. हमको ट्रेनिंग मिली है, उस अनुसार हम लोगों को अनुसंधान करना था और हमने उसी अनुसार किया. रिया चक्रवर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा, "ये इंवेशिगेशन का मामला है, इसलिए इस पर कुछ कहना ठीक नहीं. जो भी एविडेंस मिले हैं, बहुत अच्छे एविडेंस हैं और आगे लीगल रूप से जो हमारे सीनियर का निर्देश होगा उस अनुसार काम करेंगे.
यह भी पढ़ें.
'सास भी कभी बहु थी' के एक्टर समीर शर्मा ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव