पटना: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. दिवंगत अभिनेता के पिता कृष्ण किशोर सिंह की ओर से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर लिखे जाने के बाद से बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में बिहार पुलिस शनिवार को जानकारी लेने बिहार के कूपर अस्पताल गई. पुलिस ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी, अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देने से मना कर दिया. ये जानकारी बिहार पुलिस के सूत्रों से मिली है. बता दें ये वही अस्पताल है जहां सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था. पुलिस की एसआईटी  को अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है.


जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस को नहीं मिल रहा सहयोग
पटना में दायर एफआईआर पर जांच करने मुम्बई पहुंची पटना पुलिस की टीम को मुम्बई पुलिस का बिल्कुल सहयोग नहीं मिल रहा है. ऐसे में बिहार पुलिस अपने सीमित संसाधनों की बदौलत ही इस मामले से जुड़े तमाम लोगों को खोजकर उनसे पूछताछ कर रही है.


पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के एक आला सूत्र के अनुसार, इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है क्योंकि आरोपी रिया चक्रव्रर्ती ने पटना में दायर केस को मुम्बई शिफ्ट करने के लिए सर्वोच्च न्यालय में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होना है. सूत्रों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से पहले बिहार पुलिस कोई कदम नहीं उठा सकती.


मुम्बई के एक फ्लैट में 14 जून को आत्महत्या करने वाले सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना में रिया और उनके कई परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मामले की छानबीन के लिए मुम्बई गई.


ये भी पढ़ें


सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे, केके सिंह के वकील का दावा


सुशांत सिंह राजपूत दिन में 5 बार बोलते थे अपनी फेवरिट लाइन, अमित साध ने दिवंगत अभिनेता को ऐसे किया याद