पटना: बिहार पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर आई है. तीन महीने से लगातार काम कर रहे पुलिसकर्मियों को अब छुट्टी मिलेगी. दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को राज्य के सभी एसएसपी और एसपी को पुलिसकर्मियों की अवकाश स्वीकृति के संबंध में निर्देश दे दिए हैं.
मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी एसएसपी और एसपी अपने जिला/इकाई में काम कर रहे इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर तक के पुलिस पदधिकारी या कर्मियों को अपने जिला/इकाई में मौजूद और कार्यरत पुलिस बल में संतुलन बनाते हुए बारी-बारी से रोटेशन के आधार पर नियमों के अनुसार अवकाश की स्वीकृति दे सकते हैं.
जबकि थाना अध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों को जिला/थाना की अपराध स्थिति को ध्यान में रखते हुए जरूरत और नियम अनुसार अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी.
मालूम हो कि कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात मेनहत कर रहे हैं. कोरोना संकट काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा की तरह पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन में काम करने में जुटे हुए हैं, ताकि आम लोग सुरक्षित रह सकें.