Bihar Politics: नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की बात, महागठबंधन ने किया है सरकार बनाने का दावा पेश
Bihar Politics: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
Bihar Political Crisis: बिहार में जारी सियासी संकट के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से बात की है. नीतीश कुमार ने आज बीजेपी (BJP) से गठजोड़ तोड़कर महागठबंधन से नाता जोड़ा है. आरजेडी (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस (Congress) और वाम दल भी हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात कर समर्थन के लिए आभार जताया है.
बिहार में इस सियासी घमासान की शुरूआत जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हुई थी. उन पर जेडीयू ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. शनिवार को पार्टी से इस्तीफा देते वक्त आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि देश में ऐसा कौन मुख्यमंत्री होगा जो शाम में तीन घंटे गप करता हो. साथ ही उन्होंने जेडीयू को डूबता हुआ जहाज करार दिया था.
जेडीयू ने बीजेपी पर लगाए आरोप
आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी और जेडीयू की मतभेद सामने आ गई थी. दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी. जेडीयू ने बीजेपी पर साजिश रचकर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया था. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को नकार दिया था. दोनों दलो में तनातनी के बीच गठबंधन में टूट की चर्चा शुरू हो गई थी.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
इसके बाद आज नीतीश कुमार ने जेडीयू (JDU) के सभी सांसदों और विधायकों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी (BJP) से अलग होने का एलान किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर अपमानित करने और जेडीयू के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. बैठक के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. फिर नीतीश कुमार की महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया. जिसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
ये भी पढ़ें-