Bihar Political News: बिहार में सियासी उठापटक का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार (27 जनवरी) को पटना में बीजेपी, आरजेडी और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टियों की बैठक हुई, जिसके बाद राजनीति और गरमा गई. इसे लेकर कई नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के विधायकों की बैठक हुई.
तेजस्वी बोले, 'खेल होना बाकी है...'
इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव कहा, "बिहार में अभी खेल होना बाकी है, नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय हैं." बैठक के तुरंत बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, "बैठक में सभी मुद्दे पर चर्चा हुई. लालू प्रसाद यादव जो फैसला लेंगे, वो हमें मंजूर है."
इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि लालू प्रसाद यादव ने अपने विधायकों से अगले तीन दिनों तक पटना में रहने का निर्देश दिया है. आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, "अभी किसी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है, जब भी हम सरकार में आते हैं, बिहार की जनता के लिए कार्य करते हैं."
बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने कहा, "हमने पहले की कहा था कि नीतीश कुमार पद के लिए कहीं भी जा सकते हैं. वह पद के लिए ही आ रहे हैं इसलिए इतनी बैठकें हो रही है."
प्रह्लाद जोशी ने नीतीश कुमार पर दिया बयान
बिहार की राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बिहार में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है. उन्होने कहा, "इंडिया गठबंधन में कई भ्रष्ट पार्टियां हैं, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है. इस वजह से नीतीश कुमार अब उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं. जब नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे तब हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा."
एनडीए के साथ रहेगी जीतन राम मांझी की पार्टी
पटना में हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा, "यह स्पष्ट है कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में गठबंधन के फैसलों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे." जीतन राम मांझी के इस फैसले के बाद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को झटका लगा है.
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, "इस बारे में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बताएंगे. नीतीश कुमार के साथ एक लंबा साथ रहा है."
ये भी पढ़ें: 'हर राज्य में लागू नहीं हो सकता एक ही फार्मूला', बिहार में सियासी संग्राम के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बोले शशि थरूर