Mallikarjun Kharge First Reaction On Bihar: नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि उन्हें पता था कि ऐसा होगा. कर्नाटक के कलबुर्गी में रविवार (28 जनवरी, 2024) को उन्होंने बताया, "देश में ऐसे कई लोग हैं. 'आया राम-गया राम'...पहले वह और हम मिलकर लड़ रहे थे. जब मैंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाता लेकिन वह जाना चाहते हैं. इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी पर इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए अगर हम कुछ गलत कहते तो गलत संदेश जाता. इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पहले ही दे दी थी. आज वह सच हो गया.
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिल गई. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव लगातार नीतीश कुमार पर इस्तीफा देकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे. हमें डर था कि यदि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने तो बिहार में दोबारा जंगलराज लौट आएगा. अब नीतीश के इस्तीफे से एक बात तो स्पष्ट है कि नई सरकार बिहार में जंगलराज नहीं आने देगी.
नीतीश ने बताया क्यों तोड़ा महागठबंधन से नाता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए राज्यपाल को इस्तीफा भी सौंप दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पहले जिन पार्टियों के साथ सरकार बनाई थी, अगर वे चाहेंगी तो आज ही नई सरकार शपथ लेगी. इस दौरान नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि उन्होंने महागठबंधन से नाता क्यों तोड़ा. नीतीश ने कहा कि गठबंधन में ठीक नहीं चल रहा था. इंडिया गठबंधन में हम काम कर रहे थे. सभी को साथ ला रहे थे. बाकी लोग काम नहीं कर रहे थे. गठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी.
नीतीश ने कहा, आज हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हमने सरकार को समाप्त करने का कह दिया. हम देख रहे थे, सबकी राय ली, चारों तरफ से राय आ रही थी. हमने सब लोगों की बात सुन ली और सरकार को समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें:क्या सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम? सामने आई बड़ी खबर