(Source: Poll of Polls)
Bihar Political Crisis: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बड़ा बयान, बोले-BJP चाहती है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहें
Bihar News:बिहार में बदलते सियासी समीकरण के बीच बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक पटना में बुलाई गई है. इससे पहले जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना तलब किया था.
Bihar Political Crisis Updates: बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में शामिल बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के रास्ते अब अलग-अलग हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आवास पर हुई जेडीयू विधायकों (JDU MLAs) की बैठक में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की गई.
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार 160 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल (Governor) से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वह राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं, बिहार की राजनीति में आए इस बड़े उलटफेर को लेकर बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.
कैबिनेट मंत्री दिया ये बयान
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Cabinet Minister Kaushan Kishore) ने बिहार में मचे सियासी बवाल को लेकर कहा कि बिहार के राजनीतिक हालात पर अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा लेकिन बीजेपी कभी भी ऐसी कोई शुरूआत नहीं करती जिससे कि दोनों दलो के बीच कोई विवाद पैदा हो. केंद्रीय मंत्री ने कहा जेडीयू को अपने फैसले लेने का हक है लेकिन बीजेपी हमेशा से चाहती है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री पद पर बने रहें.
पटना में बुलाई गई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
इस बीच बिहार में बदलते सियासी समीकरण के बीच बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक पटना में बुलाई गई है. इससे पहले जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना तलब किया था. इसके बाद महागठबंधन की सहयोगी रही कांग्रेस पार्टी के विधायकों को भी पटना आने का निर्देश दिया गया था.
नीतीश ने दिए थे संकेत
काफी समय से जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रहे थी. नीतीश कुमार कई मौकों पर इस बात के संकेत दे चुके थे कि जल्द ही उनकी राहें बीजेपी से अलग होने वाली है. नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बना ली थी. वह बीते 7 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.
अब जब बिहार में जेडीयू और बीजेपी के रास्त अलग हो चुके हैं. ऐसे में बिहार में सत्ता परिवर्तन के कयास भी लगाए जा रहे हैं. जानकारों की मानें तो नीतीश कुमार एक बार फिर से महागठबंधन का दामन थामेंगे.
इसे भी पढ़ेंः-
Commonwealth Games 2022 में भारतीय एथलीट्स का रहा बोलबाला, हासिल किए 61 मेडल, 22 गोल्ड पर किया कब्जा