Bihar Politics: बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ बीजेपी-जेडीयू (BJP -JDU Alliance) का गठबंधन टूट गया है. बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बीजेपी (BJP) की राहें जुदा हो गई हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने एबीपी न्यूज से स्पष्ट किया है कि वह बीजेपी के साथ ही गठबंधन में रहेंगे.


केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि पहले भी राजद और जदयू के बीच एक प्रयोग किया गया था लेकिन वे लंबे समय तक एक साथ नहीं रह सकते. एक बार फिर ऐसा गठबंधन आ रहा है, यह बिहार के विकास के लिए अच्छा संकेत नहीं है. हमने तय किया है कि हमारी पार्टी एनडीए का ही हिस्सा रहेगी.






'हम एनडीए के साथ' - लोकसभा सांसद प्रिंस राज
इसके अलावा लोकसभा सांसद और पशुपति नाथ के बेटे प्रिंस राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए के साथ है. हम अन्य दलों के फैसलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन हम एनडीए के साथ हैं. हमें अभी तक ऐसा कभी नहीं लगा कि बीजेपी हमें सम्मान नहीं दे रही है.






'बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया'
दरअसल मंगलवार का दिन बिहार की राजनीति में एक बार फिर याद रखा जाएगा. जेडीयू और आरजेडी ने सुबह 11 बजे से समानांतर बैठक शुरू कर दी थी. सूत्रों ने ये भी बताया था कि नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा से जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची.


बीजेपी से नहीं होगा गठबंधन
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी 2013 से ही हमको धोखा दे रही है. 2020 में उन्होंने पीठ में छुरा घोंप दिया. अब हमारा बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं होगा. सीएम नीतीश कुमार आज ही अपने पद से इस्तीफा देंगे और बिहार में नई सरकार का गठन करेंगे. 


उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को दी बधाई
जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन से बाहर आने की अटकलों के बीच बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है.


Bihar Political Crisis: थोड़ी देर में इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, आज ही नई सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा, तेजस्वी यादव बनेंगे डिप्टी सीएम | 10 बड़ी बातें


बिहार में जेडीयू और बीजेपी का टूटा गठबंधन, नीतीश के घर बैठक के बाद JDU का बड़ा फैसला