(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: बिहार में नहीं थम रहा बवाल- जीजा को सरकारी बैठक में ले आए तेजप्रताप, इन मंत्रियों पर भी चल रहा विवाद
Bihar Mahagathbandhan Govt: मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करके नीतीश कुमार पहले ही आरोपों की मार झेल रहे हैं, अब उनके मंत्री तेजप्रताप यादव अपने जीजा को सरकारी मीटिंग में ले आए.
BJP Slams Nitish Kumar Govt: बिहार (Bihar) की महागठबंधन (Mahagathbandhan) की नई सरकार में चल क्या रहा है, यह सवाल उठ रहा है. जंगलराज (Jaungle Raj) के आरोपों से घिर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में अपने जीजा शैलेश (Shailesh) को ले आए. शैलेश, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के पति हैं.
सरकार मीटिंग में तेज प्रताप यादव के जीजा के नजर आने पर बीजेपी ने ट्वीट कर तंज कसा है. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा, ''बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेश जी ज्यादा समझदार- ज्ञानी-टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.''
बिहार के शिक्षा मंत्री पर बीजेपी का वार
वहीं, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कानून मंत्री और कृषि मंत्री के बाद अब बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रेशखेर यादव पर सवाल उठाए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''कारतूसों के शौकीन को शिक्षा मंत्री बनाकर छात्रों को क्या संदेश दे रहे हैं नीतीश?'' मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा, ''बिहार के मुख्य नीतीश कुमार ने ऐसे व्यक्ति को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया है जो किताबों का नहीं, कारतूसों का शौकीन है. उसका नाम है चंद्रेशेखर.''
बता दें कि चंद्रशेखर यादव मधेपुरा से आरजेडी विधायक है. वह लगातार तीन बार से विधायक हैं. उन्हें बिहार की नई सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि 2020 में चंद्रशेखर यादव दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूसों के साथ पकड़े गए थे.
जेडीयू के भीतर पनप रहा असंतोष
बता दें कि बीजेपी के अलावा, जेडीयू भीतरखाने में पनप रहे असंतोष को भी झेल रही है. उसकी एक विधायक ने लेशी सिंह को मंत्री बनाए जाने के खिलाफ पार्टी में ही मोर्चा खोल रखा है. वहीं, नीतीश कुमार ने जंगलराज के सवाल पर कहा है कि समय आने पर उचित जवाब देंगे. राजनीतिक पंडित बिहार की नई सरकार को लेकर आशंकाएं जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Bihar Politics: क्या बिहार में फिर लौट आया जंगलराज? सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब