नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली सीएम पद की शपथ तो क्या बोले चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा?
Bihar Politics: बिहार में 28 जनवरी को नई सरकार ने शपथ ली, जिसके बाद तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
बिहार में सियासी उठापटक के बाद रविवार (28 जनवरी) को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. एनडीए में वापस आने पर उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले उनके (गठबंधन) साथ सरकार बनाई, लेकिन सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, "अब तो मुक्ति मिल गई. अब कहीं नहीं जाएंगे, जहां थे वहीं आ गए. अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं, पहले भी यहीं थे, बीच में कहीं गए थे, लेकिन अब नहीं."
जेपी नड्डा का रिएक्शन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के नए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्मंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बधाई दी. उन्होंने कहा, "बिहार में एनडीए की जो सरकार बनी है, ये डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेगी. इसके साथ ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर आगे बढ़ेगी."
नीतीश कुमार पर क्या बोले चिराग पासवान?
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली एनडीए की ओर से नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. एनडीए की सरकार बिहार फर्स्ट - बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ विकसित बिहार के निर्माण के लिए कार्य करेगी."
जीतन राम मांझी और गिरिरािज सिंह ने दी बधाई
बिहार में नई सरकार बनने पर एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "खेल खत्म. नए मंत्रिपरिषद को बधाई. HAM जो कहतें हैं वही करतें हैं. विकास विद मोदी."
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने भी बिहार के नए सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई. कामना है कि आपकी समर्पित सेवा लोगों के कल्याण में योगदान दे और राज्य को प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाने में सफल हो. आपके सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं."
उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी को जवाब दिया
आरएलजेडी चीफ उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार आपकी पैरवी से एनडीए में आए हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मेरी पैरवी से नहीं आए हैं, लेकिन अच्छा हो गया कि आ गए हैं. ये पूरे बिहार के हित में है.''
इस दौरान उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खेला बाकी है वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''आज उनके घर में चूल्हा नहीं जला होगा. बाकी बिहार के लिए हर घर में खुशी है. जेडीयू खत्म नहीं होगी, बिहार के लोग आरजेडी से परेशान थे."
मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने पर कहा, "मुझे पता था कि ऐसा होगा. पहले वह और हम एक साथ लड़ रहे थे. जब मैंने लालू और तेजस्वी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं. देश में आया राम-गया राम जैसे कई लोग हैं."
वे एक थके हुए मुख्यमंत्री थे- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "वे एक थके हुए मुख्यमंत्री थे. मैं लिखित दे सकता हूं कि साल 2024 में जेडीयू पार्टी खत्म हो जाएगी. जनता हमारे साथ है. जब नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो कहते थे कि इतना काम हो रहा है. हमने उनसे नियुक्ति पत्र बंटवाया और बाद में केंद्र सरकार ने भी हमारा अनुसरण किया. हम बीजेपी को बधाई देते हैं.''
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "इससे इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार और दिल्ली में बैठे लोगों को सही जवाब देगी...''
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के इस्तीफा देने से लेकर शपथ लेने तक... कौन बना मंत्री, कब होगी कैबिनेट मीटिंग, पढ़िए पूरी टाइमलाइन