Prashant Kishor Meets Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पटना (Patna) में मुलाकात हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, "मेरे उनसे निजी संबंध रहे हैं तो मुलाकात की है. पवन वर्मा (Pawan Verma) से मुलाकात हुई थी उन्होंने कहा कि वे मिलना चाहते हैं तो हम मिले, बाकी कोई और बात नहीं है." सीएम ने फिर से प्रशांत किशोर के साथ आने के सवाल पर कहा कि, "ऐसी कोई बात नहीं हुई, बाकी वही बताएंगे."
सीएम नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच ये मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई है. दोनों के बीच पिछले दिनों जिस तरह की तल्ख बयानबाजी रही है उसके बाद हुई इस मुलाकात को लेकर बड़े राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. पटना के पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा होने लगी है कि शायद पीके और नीतीश कुमार फिर से गले लगने वाले हैं.
पवन वर्मा ने दोनों से की थी मुलाकात
दरअसल, पूर्व राजदूत पवन वर्मा पटना में सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद सोमवार शाम को प्रशांत किशोर से भी मिले थे. सूत्रों के मुताबिक, पवन वर्मा ने प्रशांत किशोर से ये मुलाकात नीतीश कुमार के दूत के तौर पर की थी. बीते कुछ दिनों में दोनों की ओर से एक दूसरे पर बयानबाजी भी की गई है.
पीके ने सीएम पर साधा है निशाना
प्रशांत किशोर ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि खुद नीतीश कुमार भी गारंटी नहीं ले सकते कि वह फिर से पक्ष नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा था कि मुझे भरोसा है कि जदयू प्रमुख नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव, जिन्होंने हाल ही में राज्य में सरकार के लिए गठबंधन किया था, 2024 विधानसभा के लिए एक साथ नहीं आएंगे.
प्रशांत किशोर ने साथ ही ये भी कहा था कि बिहार में पिछले कई सालों से बस एक ही बात स्थिर है वो है सीएम की कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार. इसलिए उन्हें फेविकोल का ब्रांड एम्बेसडर बना देना चाहिए. पीके ने कहा कि बिहार में मैं जहां भी जा रहां हूं वहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का विरोध हो रहा है. इस बयानबाजी के बीच प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की सीएम से मुलाकात हुई है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में दोनों के साथ आने को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: नीतीश कुमार के PK प्लान की इनसाइड स्टोरी, क्या साथ आने वाले हैं प्रशांत किशोर?