RJD on Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) ने बीजेपी (BJP) से नाता तोड़ लिया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा भी दे दिया है, जिसके बाद अब प्रदेश की सियासी तस्वीर बदलती दिख रही है. नीतीश कुमार अब आरजेडी (RJD) के सहयोग से सरकार बना सकते हैं. आरजेडी नेताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच आरजेडी सूत्रों ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली प्राथमिकता बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को दी जाएगी. आरजेडी पहले भी महंगाई और बेरोजगार को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलती रही है.
बिहार में सियासी संकट के बीच जेडीयू (JDU) ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की थी. इसके साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी आरजेडी नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की.
सरकार बनी तो RJD की क्या होगी प्राथमिकता?
बिहार की सियासत में बदलाव को लेकर अटकलों पर बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती में टूट के साथ फिलहाल विराम लग गया है. प्रदेश में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु हो गई. लालू यादव की पार्टी आरजेडी अब नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है. इस आरजेडी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी ने सरकार बनने पर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या दूर करने को लेकर पहली प्राथमिकता देगी. आरजेडी का कहना है कि विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा.
आरजेडी ने क्या कहा?
सूत्रों के मुताबिक आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पास 160 विधायकों की ताकत है. अगर बीजेपी अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे. वहीं, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, ''राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी.''
राजनीतिक संकट के बीच बैठकों का दौर
बिहार में उभरे इस राजनीतिक संकट (Bihar Political Crisis) के बीच आज बैठकों का दौर चला. सीएम पद से इस्तीफे से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जेडीयू (JDU) के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. नीतीश कुमार ने बैठक में बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे गठबंधन तोड़ दिया. जेडीयू के कई विधायकों, एमएलसी ने बैठक में सीएम नीतीश कुमार से कहा कि बीजेपी (BJP) साल 2020 से ही उनकी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. बैठक में ये भी कहा गया कि अगर अभी सतर्क नहीं हुए तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: आखिर बिहार में क्यों टूटा JDU-BJP गठबंधन? जानिए पांच बड़ी वजहें