Bihar Politics: बिहार में सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार पटना में राबड़ी आवास पर पहुंचे. नीतीश कुमार ने यहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद वे राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मिलने आए. यहां तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया.


2017 में जो हुआ उसे भूल जाएं- नीतीश कुमार 
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर मुलाकात के दौरान राजद के तेजस्वी यादव से जड (यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा कि "2017 में जो हुआ उसे भूल जाएं और एक नया अध्याय शुरू करें." वहीं राबड़ी देवी से मुलाकात करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे जहां दोनों की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता चुने गए. बैठक में कांग्रेस और वाम दलों के नेता भी मौजूद थे. 


Bihar Political Crisis: 'खुश हूं, पुराने साथी साथ आ रहे हैं'- BJP-JDU गठबंधन टूटने पर शरद यादव


दिनभर बैठकों का दौर चला
इससे पहले मंगलवार को बिहार के सियासी संकट को लेकर बैठकों का दौर चला. सबसे पहले जेडीयू के सांसदों और विधायकों की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार ने बीजेपी पर सहयोगियों को अपमानित करने और साजिश करके जेडीयू को कमजोर का आरोप लगाया. बैठक के बाद बीजेपी से गठबंधन टूटने का ऐलान हो गया. वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में मैनडेंट बिहार में बीजेपी और जदयू को मिला था. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. बिहार की जनता को धोखा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के जनादेश के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया. जनता माफ नहीं करेगी.


Shrikant Tyagi Arrested : गिरफ्तार हुआ 25 हजार रूपये का इनामी श्रीकांत त्यागी, बीजेपी नेताओं से नजदीकियों पर बहन ने दिया ये बयान