'नीतीश के अलग होने से इंडिया गठबंधन पर नहीं पड़ेगा फर्क', बिहार के सियासी बवाल के बीच सीएम ममता का बयान
Bihar Politics: बिहार में जारी सियासी उठापकट के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
Mamata Banerjee on Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ने और राज्य में बीजेपी के साथ फिर से जुड़ने की अफवाहों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया. शुक्रवार (26 जनवरी) को उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बाहर निकलने से विपक्षी गठबंधन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है. अगर वह इस्तीफा देते हैं तो तेजस्वी यादव के लिए बिहार में सुचारू रूप से काम करना आसान हो जाएगा.''
बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी चुनाव
हाल ही में सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय दल एकजुट रहेंगे और भविष्य के सभी निर्णय लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही लिए जाएंगे. सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय फंड जारी न करने पर केंद्र सरकार को चेतावनी का एक नोट भी जारी किया.
केंद्र सरकार पर निशाना साधा
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "जब तक केंद्रीय धनराशि अगले सात दिनों के भीतर जारी नहीं की जाती, इस मामले पर और आंदोलन होंगे." सीएम ममता बनर्जी के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से पूछे गए सभी सवालों का राज्य सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब दिए जाने के बाद भी केंद्रीय धनराशि जारी नहीं की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य के आंदोलनों की प्रकृति को उचित समय पर अंतिम रूप दिया जाएगा.
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. सीएम नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को जदयू के विधायक दलों की बैठक बुलाई है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दावा किया है कि बिहार में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: पर्ची हटी और हो गया खेला? बिहार के नए सियासी समीकरण में क्या करेंगे एनडीए के पुराने सहयोगी