Bihar Politics: बिहार में जब से जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी  का साथ छोड़ा है तब से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि वो अब बोझ हो गए हैं और भविष्य बीजेपी बिहार (Bihar) में कभी भी जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं करेगी. अगले साल यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है तो ऐसे में ये बयान और अहम हो जाता है.


हालांकि, राजनीति में संभावनाओं का दौर कभी खत्म नहीं होता है. पिछले कुछ सालों में बड़े -बड़े राजनीतिक बदलाव देखने को मिले हैं. वहीं, मौजूदा घटनाक्रम पर नजर डालते हैं तो बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार बढ़ गई है. एक तरफ सुशील मोदी कहते हैं कि नीतीश कुमार ने केवल बीजेपी को धोखा नहीं दिया है बल्कि बिहार के जनादेश को धोखा दिया है. उस व्यक्ति के साथ जिंदगी में कभी कोई समझौता नहीं हो सकता है. तो वहीं, नीतीश कुमार ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि वो मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.


क्या होगी बिहार की तस्वीर?


एक तरफ जहां बीजेपी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संदेश देने की कोशिश कर रही थी कि नीतीश कुमार के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. तो वहीं नीतीश कुमार की तरफ से भी साफ संदेश मिल गया है. हालांकि, नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क पहले भी देखने को मिला है. एक समय में उन्होंने ये भी कहा था कि भविष्य में कभी आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन आज वो आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार की राजनीति अप्रत्याशित रही है.


कब-कब पलटे नीतीश कुमार?


ऐसा पहली बार नहीं है कि नीतीश कुमार ने पाला बदला हो. साल 2013 में जब नीतीश कुमार एनडीए को छोड़कर गए थे तब उन्होंने विधानसभा के अंदर कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन एनडीए के साथ नहीं जाएंगे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद साल 2017 में वो बीजेपी के साथ आए. साल 2020 का चुनाव भी बीजेपी के साथ ही लड़ा. इसके बाद साल 2022 में वो एक बार फिर महागठबंधन के पाले में चले गए.


बीजेपी का संदेश


लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी एक बार फिर तैयारियों में लग गई है. बिहार में बीजेपी ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है कि अब नीतीश कुमार के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. बीजेपी राज्य की जनता को मैसेज देना चाह रही है कि इस बार वो अपने दम पर चुनाव में उतरेगी, किसी का सहारा नहीं लेगी. बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि अब बिहार में बीजेपी अपने दम पर खड़ी होगी. अपनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Trending on Twitter: ट्विटर पर ट्रेंड हुए बिहार के CM, लोग बोले- अब कहां जाएंगे नीतीश?