Bihar Minister Sudhakar Singh News: बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया है. इस बीच नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल कई नए मंत्रियों पर गंभीर आरोप के बाद विवाद खड़ा हो गया है. बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिक कुमार के अलावा नीतीश कैबिनेट में कृषि मंत्री (Agriculture Minister) सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) भी आरोपों में घिर गए हैं.


बिहार में नई सरकार के बीच विभागों के बंटवारे के बाद जैसे ही सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के साथ कृषि मंत्री का तमगा जुड़ा, इनके साथ जुड़े विवादों का पुलिंदा भी खुल गया. आरोप लग रहे हैं कि चावल घोटाले के आरोपी को ही कृषि मंत्री का ओहदा दे दिया गया है.


बिहार के नए कृषि मंत्री चावल गबन के आरोपों में घिरे


आरजेडी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर आरोप है कि ये भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनपर एसएफसी (SFC) के करोड़ों रुपए के चावल गबन का आरोप है.जिसको लेकर साल 2013 में रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने भी 69 लाख रुपए का चावल SFC में जमा नहीं करवाया था, जिसमें 10 लाख 50 हजार की रिकवरी विभाग की तरफ से कर ली गई, लेकिन बाकी बचे रुपयों के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


चावल गबन मामले में कितने आरोपी?


चावल गबन के मामले में सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के अलावा 68 और आरोपी हैं, जिन्हें बकाया पैसे जमा करने हैं. वहीं, इस मामले में अब तक कई आरोपियों ने बकाया पैसा नहीं लौटाया है, जिनमें एक मौजूदा कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का भी नाम है. बता दें कि आरजेडी (RJD) के कोटे से सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया है. सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाना इसलिए भी अजीब है, क्योंकि उनपर चावल घोटाले में केस करने वाली नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ही सरकार थी. ऐसे में सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री बनने के बाद नीतीश सरकार पर सवाल किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Lalu Yadav: बिहार में सरकार बनने के बाद लालू यादव का बड़ा बयान- PM मोदी को हटाना है, नहीं चाहिए तानाशाह सरकार


शाहनवाज हुसैन को दिल्ली HC से बड़ा झटका, BJP नेता के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस