Tejashwi Yadav Exclusive: बिहार के उपमुख्यमंत्री बनते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से विपक्षी खेमा 10 लाख नौकरियों को लेकर सवाल पूछने लगा है. इस बीच उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है और वो इसको लेकर बहुत गंभीर हैं.


दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने कैंपेन में नौकरी को लेकर दावा किया था. तेजस्वी यादव ने कहा, "हां! हमने वादा किया था कि बिहार का सीएम बनते ही पहला फैसला नौकरियां देने का होगा. फिर भी मैं प्रदेश का डिप्टी सीएम हूं मैंने सीएम नीतीश कुमार से बातचीत की है. दो दिन से हमारी चर्चा हुई है. हमारी उनसे बेरोजगारी को लेकर चर्चा हुई है. वो इसको लेकर बहुत गंभीर हैं." 


2024 के लिए एकजुट हो विपक्ष
तेजस्वी यादव ने 2024 में विपक्षी एकजुटता और प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए और इसके लिए जल्द ही रोडमैप बनाना चाहिए. 


वहीं विपक्ष में हुई टूट को लेकर भी तेजस्वी ने कहा कि हम लोग में पहले बिखराव हुआ था, ये हमारी गलती थी...हम ये बात मानते हैं. लालू यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर यह गठबंधन बनाया था. नीतीश जी ने बहुत निडर होकर ये फैसला लिया है.


बिहार में तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम
मंगलवार को तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी-जदयू गठबंधन को खत्म करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके कुछ देर बाद ही उन्होंने महागठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके 24 घंटे बाद ही नीतीश कुमार ने सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.


Tejashwi Yadav Exclusive: क्या राजनीति में आएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री? जानिए abp न्यूज़ से क्या बोले उपमुख्यमंत्री


 'बार-बार पाला बदलने वालों के लिए मार्गदर्शक हैं नीतीश कुमार'- बिहार की राजनीति पर असम के सीएम का तंज