PK Mission: प्रशांत किशोर का एलान- 3000 KM की करूंगा पदयात्रा, लेकिन नई पार्टी अभी नहीं
Prashant Kishor PC in Bihar: प्रशांत किशोर ने कहा- पिछले 30 सालों से बिहार में लालू और नीतीश का राज रहा, बावजूद इसके बिहार आज देश के बाकी राज्यों की तुलना में देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है.
![PK Mission: प्रशांत किशोर का एलान- 3000 KM की करूंगा पदयात्रा, लेकिन नई पार्टी अभी नहीं Bihar: Prashant Kishor PC in Patna, attacks on nitish kumar and lalu prasad yadav PK Mission: प्रशांत किशोर का एलान- 3000 KM की करूंगा पदयात्रा, लेकिन नई पार्टी अभी नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/7ac1da18d7f5cf963867840473e0c002_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prashant Kishor PC in Bihar: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज बिहार की राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 30 सालों से बिहार में लालू और नितिश का राज रहा, लेकिन बावजूद इसके बिहार आज देश के बाकी राज्यों की तुलना में देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. उन्होंने कहा है कि मैं आज नई पार्टी की घोषणा नहीं कर रहा हूं.
बिहार में अब नई सोच और नए प्रयास की जरूरत- पीके
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने कहा, ''अब बिहार में नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है. यहां सामाजिक न्याय की बात पीछे छूट गई है. बिहार विकास के मामले में सबसे नीचे पायदान पर है. इस सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता.'' उन्होंने कहा, ''अगर आगे के 10-15 सालों में बिहार को अग्रणी राज्यों की सूची में आना है तो उसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है.''
आने वाले तीन चार महीनों में 18 हजार लोगों से मिलूंगा- पीके
पीके ने आगे कहा, ''मेरा ऐसा मानना है कि नई सोच और नया प्रयास कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता. जबतक बिहार के सभी लोग कोशिश नहीं करेंगे, तबतक बिहार का कल्याण नहीं हो सकता.'' उन्होंने कहा, ''मैं आज किसी पार्टी या राजनीतिक दल की घोषणा नहीं करने वाला हूं. मेरी कोशिश है कि मैं आने वाले तीन चार महीनों में मैं जनस्वारज की सोच के साथ करीब 18 हजार लोगों से मिलूंगा.''
सभी ने सहमति दी तो करेंगे नई पार्टी बनाने की घोषणा- पीके
पीके ने कहा, ''करीब 90 फीसदी लोग इस बात से सहमत हैं कि बिहार में अब नई सोच और नई कोशिश की जरूरत है. मैं अब 18 हजार लोगों से स्वाद करूंगा और इन सभी को भागीदार बनाना मेरा लक्ष्य है. ये सभी साथ आए और सभी ने नई पार्टी बनाने पर सहमति दी तो एक नई पार्टी की घोषणा की जाएगी.''
यह भी पढें-
Explained: कोयले की किल्लत और बिजली संकट... मई में पावर कट से बचने के लिए भारतीय रेलवे की क्या है योजना?
Loudspeaker Controversy: प्रियंका चतुर्वेदी ने बाला साहेब के वीडियो से दिया राज ठाकरे को जवाब, कहा- 'सस्ती नकल के लिए सबक'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)