नई दिल्ली: बिहार में सुरक्षा को लेकर संग्राम जारी है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भेजी गई सुरक्षा को वापस भेज दिया है. पिछले दिनों उनके दस सर्कुलर स्थित आवास पर लगे सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया था. इस व्यवहार से राबड़ी देवी आहत हैं.
वहीं, इस पूरे मामले में बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा, "ये सभी पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सुरक्षा में तैनात थे लेकिन वो जेल में हैं इसलिए इसे हटा लिया गया था."
बता दें कि सुरक्षा हटाए जाने के बाद राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी का संज्ञान लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आदेश दिया था कि सुरक्षा व्यवस्था को दोबारा बहाल किया जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से पूरी स्थिति की जानकारी मांगी है कि कब, क्यों और किस स्तर पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों (लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी) को जीवन भर के लिए आवंटित सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड की सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन का फैसला लिया गया?
राबड़ी देवी की चिट्ठी पर सीएम नीतीश का निर्देश, घर की सुरक्षा व्यवस्था की जाए बहाल
राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिख कहा था, 'मेरे और मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी गृह विभाग और गृह विभाग के मंत्री की होगी.' सुरक्षा हटाए जाने के बाद राबड़ी देवी ने कहा था कि उन्हें कोई सुरक्षा नहीं चाहिए. बिहार के लोग और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता उनकी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे.
मेरे परिवार के साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के लिए नीतीश कुमार होंगे जिम्मेदार: राबड़ी देवी