रामविलास पासवान की सेहत में सुधार, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
पटना: केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की सेहत में अब सुधार है. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. कल पासवान को सांस लेने में तकलीफ के बाद कल देर शाम उन्हें पारस एचएमआरआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
एक प्रेस बुलेटिन में पारस एचएमआरआई के निदेशक डाक्टर तलत हलीम के हवाले से कहा गया, कल देर शाम इस अस्पताल में लाए गए पासवान के स्वास्थ्य में सुधार आया है. और अब वह स्वस्थ हैं. आज पासवान ने खाना भी खाया. उन्हें अस्पताल से कल छुट्टी दिए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पासवान का इलाज अस्पताल की कार्डियोलॉजी यूनिट के डाक्टर प्रमोद कुमार और डाक्टर अजय सिन्हा द्वारा किया जा रहा है.
इससे पहले आज दिन में पारस एचएमआरआई अस्पताल की कार्डियोलॉजी यूनिट के प्रमुख कुमार ने कहा था कि पासवान के स्वास्थ्य की स्थिति अब स्थिर है. केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पासवान का इलाज कर रही डाक्टरों की टीम के एक अन्य सदस्य एम्स, पटना के डाक्टर संजीव कुमार ने भी कहा कि पासवान के स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है.
सांसद और मंत्री के बेटे चिराग पासवान ने बताया कि उनके पिता के स्वास्थ्य में सुधार है और डाक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली ले जाने पर परिवार निर्णय करेगा. सत्तर वर्षीय पासवान को कल शाम करीब 8:30 बजे के आसपास इस निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
केन्द्रीय मंत्री बिहार के चार दिवसीय दौरे पर कल ही यहां पहुंचे और इस यात्रा के दौरान उन्हें पटना, खगड़िया, बेगूसराय और मोकामा में कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था. इससे पहले उन्हें 15 जनवरी को पटना में मकर संक्रांति का भोज देना था.
कई बड़े नेता उनका हालचाल लेने अस्पताल गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय में ‘निश्चय यात्रा’ से लौटने पर पासवान से मिलने अस्पताल गए. केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पासवान से मिलने अस्पताल गए. प्रमुख लालू प्रसाद भी अपने बेटों- तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के साथ पासवान से मिले. तेज प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं.