बिस्फी में किस के बीच मुख्य मुकाबला
बिस्फी विधानसभा सीट पर किस्म आजमाने उतरीं पुष्मप प्रिया पीछे चल रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पर मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के फैयाज अहमद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर के बीच है.
बांकीपुर में किसके बीच टक्कर?
पुष्प प्रिया दूसरी विधानसभा सीट बांकीपुर से भी मैदान में हैं लेकिन यहां पर भी रेस में नहीं दिख रही हैं. यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के लव सिन्हा और बीजेपी के नितिन नवीन के बीच दिख रहा है. बांकीपुर सीट पर पहले दौर की मतगणना में पुष्पम प्रिया को सिर्फ 121 वोट ही मिल पाए. जबकि, बीजेपी के नितिन नवीन और 2385 और दूसरे स्थान पर चल रहे कांग्रेस के लव सिन्हा के खाते में 1097 वोट पड़े.
कौन हैं पुष्पम प्रिया?
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से पढ़ने वाली पुष्पम प्रिया ने करीब साल भर पहले हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों में फुल पेज एड देकर खुद को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था. इतना नहीं नहीं, उन्होंने बिहार चुनाव में बदलाव की बात करते हुए डॉक्टरों, इंजीनियरों, समाजसेवियों, शिक्षकों, प्रोफेसर और किसानों को टिकट दिया था. लेकिन, उनका यह सोशल इंजीनियरिंग फेल होता हुआ नजर आ रहा है. पुष्पम प्रिया जेडीयू के एमएलसी विनोद चोधरी की बेटी हैं.