RJD Iftar Party: बिहार में इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत गरमा गई है. अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी और जेडीयू में मतभेद बढ़े हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी में शिरकत की तो सियासी गलियारों में बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरियों को लेकर चर्चा और तेज हो गई. चर्चा इस बात की भी हो रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एक बार फिर से आरजेडी से नजदीकी बढ़ा रही है. अटकलों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा है कि इफ्तार पार्टी में निमंत्रण मिला था तो गए थे. यह परंपरा का हिस्सा है.


इफ्तार को लेकर राजनीतिक मतलब न निकाला जाए- नीतीश 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आरजेडी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी तो सरकार की तरफ से भी हम लोग शुरू करवा रहे हैं. सभी दलों के नेताओं को बुलाया जाता है. दूसरी पार्टी वाले भी करवाते हैं तो निमंत्रण मिलता है. इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. ऐसी इफ्तार पार्टियों में कई लोगों को न्योता भेजा जाता है. इसका राजनीति से क्या संबंध है? हम भी इफ्तार पार्टी रखते हैं और इसमें सभी को आमंत्रित करते हैं.


पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश


बता दें कि बिहार की राजनीति में शुक्रवार को बड़ी तस्वीर नजर आई थी. दरअसल प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार की दावत में शामिल हुए थे. इस मौके पर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी मौजूद रहे. इफ्तार पार्टी पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई. उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर होंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि अपने इस दौरे के दौरान वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं करेंगे. ऐसे में चर्चा होने लगी है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.


ये भी पढ़ें:


सियासी हलचल के बीच आज बिहार जाएंगे अमित शाह, GNSU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल


Jammu Kashmir: लश्कर कमांडर से फोन पर बोले सुरक्षाबल- सरेंडर कर दो, नहीं माना तो उड़ा दिया ठिकाना