(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: जगदानंद सिंह बोले- तेज प्रताप सिर्फ सम्मानित विधायक, जनता ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री लायक माना
Bihar News: जगदानंद सिंह ने हाल ही में आयोजित की गई तेज प्रताप के नेतृत्व वाली बैठक को अनाधिकृत बताया. गौरतलब है कि बीते 8 अगस्त को तेज प्रताप की अध्यक्षता में आरजेडी कार्यालय में बैठक हुई थी.
Bihar News: बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर इन दिनों कई बातें सामने आ रही हैं. इस बीच जगदानंद सिंह का कहना है कि मैं अपना काम करता हूं. कोई अगर कहता है, संविधान की बात करता है तो यहां कोई किसी का बिगाड़ने के लिए नहीं बैठा है. दरअसल, तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है. तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह ने बिना नोटिस दिए आकाश को पदमुक्त कर पार्टी संविधान की अवहेलना की है.
इसके बाद अब जगदानंद सिंह ने कहा है कि हमारे यहां लाखों लोग मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. लाखों लोग बेघर हैं. खेतों में मजदूरी करते हैं. ऐसे लोगों की चिंता कर हम काम करते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कष्ट भोगा वो अपने लिए नहीं. वो किसी के खिलाफ नहीं हैं. लालू यादव निर्दोष हैं. हम बदलाव चाहते थे. बदलाव जनता ने किया लेकिन मशीनों की गड़बड़ी, लापरवाही से हमारी सरकार नहीं बन पाई. जो इसमें सहयोग कर रहा है वही आरजेडी का शुभचिंतक है.
छात्र आरजेडी की बैठक अधिकृत नहीं
जगदानंद सिंह ने हाल ही में आयोजित की गई तेज प्रताप के नेतृत्व वाली बैठक को अनाधिकृत बताया. गौरतलब है कि बीते 8 अगस्त को तेज प्रताप की अध्यक्षता में आरजेडी कार्यालय में बैठक हुई थी. जिसमें तेजस्वी की तस्वीर नदारद थी. इसी बैठक में तेज प्रताप ने मंच से बिना नाम लिए जगदानंद सिंह को हिटलर कहा था. हालांकि इस मुद्दे पर जगदानंद सिंह ने कहा कि कोई क्या कहता मैं नहीं मानता. छात्र आरजेडी का गठन कल किया गया है. उससे पहले किसी का गठन नहीं किया गया. हमने जिसे नियुक्त किया है वो होनहार लड़का है.
जगदानंद सिंह ने कहा कि तेज प्रताप सिर्फ सम्मानित विधायक हैं. तेजस्वी को जनता ने मुख्यमंत्री माना है, ये अलग बात है कि हमारी सरकार नहीं बनी. वहीं तेज प्रताप के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि लालू जी अध्यक्ष हैं और तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं. मतभेद पैदा करने के लिए पार्टी नहीं बनती है. तेज प्रताप सम्मानित विधायक हैं लेकिन पोस्टर में अगर तेजस्वी की तस्वीर नहीं लगी तो मैंने देखा नहीं. तेजस्वी महज लालू के बेटे नहीं, वो नेता प्रतिपक्ष हैं. वो पोस्टर से बढ़कर कहीं ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेज प्रताप ने की जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग, कहा- नहीं लिया गया एक्शन तो जाऊंगा कोर्ट