चुनाव से पहले बिहार में गरमाई राजनीति: तेजप्रताप ने पूछा- 2020 में किसका वध होगा?, भीड़ बोली- नीतीश का
वायरल वीडियो में तेजप्रताप यादव हिंदी में पूछ रहे हैं- ''2020 में किसका वध होगा? भीड़ कहती है नीतीश का.लालू के बेटे तेजप्रताप यादव अपने बड़ बोले व्यवहार और बेतुके बयानों को लेकर अक्सर खबरों में रहते हैं.
![चुनाव से पहले बिहार में गरमाई राजनीति: तेजप्रताप ने पूछा- 2020 में किसका वध होगा?, भीड़ बोली- नीतीश का Bihar: RJD leader Tej Pratap Yadav asks crowd '2020 me kiska vadh hoga? People in the crowd reply- Nitish ka चुनाव से पहले बिहार में गरमाई राजनीति: तेजप्रताप ने पूछा- 2020 में किसका वध होगा?, भीड़ बोली- नीतीश का](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21191101/TEJ-PRATAP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव हैं. चुनावों से पहले राज्य की राजनीति गरमा गई है. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज प्रताप भीड़ से पूछ रहे हैं कि 2020 में किसका वध होगा? तेज प्रताप के इस सवाल के जवाब में भीड़ कहती है- नीतीश का. ये वीडियो बिहार के वैशाली जिले का बताया जा रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में तेजप्रताप यादव हिंदी में पूछ रहे हैं- ''2020 में किसका वध होगा? भीड़ कहती है नीतीश का. इसके बाद तेजप्रताप कहते हैं, ‘’ये हमें कहने की जरूरत नहीं है. यह सभी को भली-भांति पता है कि हमारा बिहार किस दौर से गुजर रहा है.'' तेजप्रताप अपने बड़ बोले व्यवहार और बेतुके बयानों को लेकर अकसर खबरों में रहते हैं.
Bihar: Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav asks crowd in Vaishali - '2020 me kiska vadh hoga?' People in the crowd reply - 'Nitish ka'. (20.02.2020) pic.twitter.com/x3xZdTYKys
— ANI (@ANI) February 21, 2020
नीतीश पर तंज कसते रहते हैं तेजप्रताप
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब तेजप्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर ऐसा बयान दिया हो. इससे पहले भी वह कई बार नीतीश कुमार पर तीखी टिप्प्णी करके चर्चा में आ चुके हैं. कुछ दिन पहले भी तेजप्रताप ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि पहले पिताजी (लालू प्रसाद) ने नीतीश कुमार का नाम पलटूराम रखा. अब मैंने नीतीश कुमार का नया नामकरण कर दिया है. अब उन्हें नीतीश कुमारी कहा जाएगा. साथ में हैं भगवा वाले सुशील कुमारी मोदी.’
यह भी पढ़ें-
भारत से डील पर ट्रंप का नया बयान, कहा- वहां जा रहे हैं तो कर सकते हैं ‘बेजोड़’ व्यापार समझौता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)