बिहार: नीतीश सरकार में RJD के मंत्री चंद्रशेखर ने CBI को कहा ‘कुत्ता’
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि सीबीआई का हाल कुत्ते से भी बुरा है. चंद्रशेखर नीतीश सरकार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी के कोटे से मंत्री हैं.
पटना: बिहार में नीतीश सरकार में एक मंत्री ने सीबीआई के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि सीबीआई का हाल कुत्ते से भी बुरा है. चंद्रशेखर नीतीश सरकार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी के कोटे से मंत्री हैं.
नीतीश सरकार के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है, ‘’पटना नहीं फुलवारी से लेकर के और फतुहा तक की गणना कर लीजिए. लालू जी से पांच गुना ज्यादा संपत्ति रखन वाला एक हजार परिवार होंगे. किसी पर डंडा नहीं चलेगा, किसी के लिए ईडी नहीं है, किसी के लिए सीबीआई नहीं है. मगर लालू यादव के संपूर्ण परिवार को दफना देने के लिए ईडी भी है और सीबीआई भी. बीजेपी के लोग यूपीए के जमाने में कहते थे कि सीबीआई तो सरकार का तोता है. अभी क्या हो गया उनको? तोता नहीं अभी तो कुत्ते जैसा हाल भी नहीं है उसका.’’
चंद्रशेखर सीबीआई की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं. बिहार के इस मंत्री को सीबीआई पर इतना गुस्सा लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में हो रही कार्रवाई के कारण आ रहा है. इसी गुस्से में वो यूपी के बीजीपी नेता संगीत सोम पर भी बरस पड़े.
चंद्रशेखर ने कहा, ‘’संगीत सोम क्या करते हैं बताएं ? संगीत सोम जरा पत्रकार बंधु लिए दीजिए मुजफ्फरनगर का ये दंगा संगीत सोम के इशारे पर हुआ. संगीत सोम पता है क्या है? अलदुआ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन मालिक में संगीत सोम हैं. मतलब घर में कत्लखाना चलाओगे और सड़क पर गोरक्षा की बात करोगे तो ऐसे लोगों को सात समंदर दूर रहना चाहिए देश में रहने की जगह नहीं है.’’
दरअसल आरजेडी कोटे के मंत्री चन्द्रशेखर ने ये तमाम बातें 27 अगस्त को पटना में होनेवाली लालू यादव की रैली के लिए भीड़ जुटाने के मकसद से आयोजित एक कार्यक्रम में कही है.