पटना: बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर में लालू की पार्टी आरजेडी के पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आनन फानन में परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान केदार राय की मौत हो गई.


केदार राय पर गोली उस वक्त चलाई गई जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस मामले में परिजनों ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.


पुलिस के मुताबिक, बाइक पर सवार लोगों ने ज़मीनी विवाद में इनकी हत्या की है. बताया जा रहा है कि केदार राय लालू के काफी करीबी माने जाते हैं.


आरजेडी नेता की हत्या के बाद लालू यादव ने कहा है, इस हत्या में बड़े-बड़े लोगों का हाथ और साजिश है. इसमें राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हैं.''


देखें वीडियो